News Follow Up
टेक्नोलॉजीव्यापार

कार राइडरों के लिए बड़ी खबर, आ रही है हार्नबिल SUV लांच हो सकती है टाटा मोटर्स

अगर आप भी टाटा के ग्राहक हैं या इस साल के अंत तक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में नई मॉडल्स की गाड़िया लॉन्च करने का प्लान बना रही है. टाटा इस प्लान के जरिए घरेलु वाहन बाजार में अपने अंको की मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहती है.हॉर्नबिल एसयूवी साल के अंत में होगी लॉन्चइस साल के अंत तक टाटा अपनी मिनी एसयूवी-क्रासओवर हॉर्नबिल को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी नेक्सॉन एसयूवी से कम आकार का होगा. इसके अलावा 17 अगस्त को कंपनी टिगोर के इल्कट्रिक वाहन का अनावरण करेगी|इस वाहन निर्माता कंपनी ने साल के अंत तक 250 बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई है जिससे ग्राहकों को अपने पास लाया जा सके और वाहनों की अतिरिक्त बिक्री की जा सके. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष(Passenger Vehicles Business) शैलेश चंद्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 के शुरूआत में हमारे पास 750 से 800 आउटलेट थे, जो वर्तमान में बढ़कर 920 से 950 तक पहुंच गए हैं, हम इसे और भी बढ़ा रहे है ताकि हमारे नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.नौ साल के बाद टाटा मोटर्स ने इस साल जुलाई में यात्री वाहन क्षेत्र में 10 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की हम इसे बनाए रखने के लिए कई उपाय भी कर रहे हैं. अभी चार महीने के खत्म होने बाद हामारा मार्केट शेयर 10.3 प्रतिशत है. अभी भी हमें दो बड़े लॉन्च करने हैं जो कतार में हैं जिनमें हॉर्नबिल एसयूवी शामिल है. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हम अपनी पोजिशन को बनाकर रखेंगे.

Related posts

सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा चलाई जा रही मुहिम “मास्क नहीं तो सामान नहीं” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की सराहना और किया व्यापारी संघ का आभार

NewsFollowUp Team

RBI ने लोन ट्रांसफर के नियमों में किया बदलाव, जारी की नई गाइडलाइन

NewsFollowUp Team

एक बार लगाकर 3 साल तक कमाएं 5 लाख रुपये सालाना

NewsFollowUp Team