News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

तिरंगे के अपमान को लेकर कांग्रेस उतरी मैदान में

भोपाल । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‎तिरंगे के कथित अपमान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर प्रदर्शन ‎किया। बीते रोज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजगढ़ में प्रभारी मंत्री मोहन यादव द्वारा परेड का निरीक्षण करते समय जीप पर उल्‍टा तिरंगा लगाए जाने और कहीं-कहीं भाजपा कार्यालय पर नेताओं की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय भाजपा के झंडे को राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर बांधकर फहराने को मुद्दा बनाते हुए सोमवार को विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मिंटो हॉल परिसर में कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने मौन धरना दिया। इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा नेताओं पर राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग करते रहे। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा नेताओं ने राष्ट्र ध्वज का अपमान किया है। शिवराज सरकार को तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। भोपाल के दीनदयाल परिसर कार्यालय पर तिरंगे से ऊंचा बीजेपी का झंडा लगाया। वहीं आगर मालवा जिले के भाजपा कार्यालय पर भी तिरंगे से ऊंचा भाजपा का झंडा लगाया गया, जो कि तिरंगे का अपमान है। इससे करोड़ों भारतीयों के स्वाभिमान को चोट पहुंची है। इसी का कांग्रेसियों ने विरोध किया है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 के तहत किसी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज के बराबर ऊंचाई या उससे ऊपर नहीं फहरा सकते। आरएसएस ने 70 साल तक अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया। इस तिरंगे के सम्मान के लिए लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने गोली खाने के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज को अपने सीने से लगाकर रखा। वहीं हमारे सैनिक इस तिरंगा के सम्मान में सरहदों पर 24 घंटे तैनात रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं और दूसरे ओर भाजपा के कतिपय नेता राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान कर रहे हैं। कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी शिकायत की है। इस संदर्भ में हबीबगंज थाना प्रभारी बीएस प्रजापति ने बताया कि कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई करने का शिकायत आवेदन दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

आज से कमलनाथ कूदेंगे चुनाव प्रचार में

NewsFollowUp Team

माफियाओं से अब तक 21 हजार एकड़ भूमि कराई गई मुक्त: मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

इंदौर नगर निगम द्वारा जलकर कचरा शुल्क और सीवरेज के करो में कई तीन गुना व्रद्धि

NewsFollowUp Team