News Follow Up
मध्यप्रदेश

राजधानी में ‎बिना जांच के दी जा रही कोरोना की रिपोर्ट

भोपाल । राजधानी में ‎बिना जांच के कोरोना वायरस की रिपोर्ट दी जा रही है। इसका फर्जीवाड़ा का खुलासा शहर में कबाड़ी के यहां कोरोना जांच की स्टिक ‎मिलने और नाम और मोबाइल नंबर वाली सूची ‎मिलने से हुआ है। सैंपलिंग की सूची में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनमें इक्का-दुक्का लोगों की ही जांच की गई। बाकी को बिना जांच किए ही रिपोर्ट एसएमएस से भेज दी गई। इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर राज्य सरकार ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन ‎दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के पास यह फर्जी जांच रिपोर्ट आई है, उनमें ज्यादातर के नाम और मोबाइल नंबर आनंद नगर, अयोध्या बायपास के पास पूछे गए थे। दोपहिया वाहन चालक और मैजिक वाहनों को रोककर नाम और नंबर पूछे गए थे। जिन लोगों के फर्जी सैंपल दिखाए गए हैं, उनमें ज्यादातर की उम्र 30 साल से कम है। बताया जा रहा है कि जो सैंपल दिखाए गए हैं, वह आठ से 14 अगस्त के बीच के हैं। किसी को दूसरे दिन तो किसी पांच-छह दिन बाद एसएमएस के जरिए रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में यह भी नहीं लिखा है कि आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट है या रैपिड एंटीजन की। भोपाल में कोटरा सुल्तानाबाद में एक कबाड़ी के यहां 15 अगस्त को हाथ से लिखी हुई सूची और कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करने वाली स्टिक मिली थीं। यह चीजें आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप खंडलेवाल ने देखी तो सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को जानकारी दी। दो दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सोमवार को कहा था यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने सैंपलिंग प्रभारी डॉ. केके अग्रवाल पर पूरी जिम्मेदारी डाल दी थी। इस बारे में मप्र शासन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का कहना है ‎कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है। हालांकि, कोई भी व्यक्ति ऐसा क्यों करेगा। फिर भी ऐसा है तो यह गंभीर बात है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जल जीवन मिशन की योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में करें पूरा – राज्य मंत्री श्री यादव

NewsFollowUp Team

आर्मी ऑफिसर बनकर कोविड व अन्य टेस्ट करवाने का झांसा दे रहे;

NewsFollowUp Team

भाजपा प्रदेश प्रभारी राव बुरहानपुर में बोले, जल्द की जाएगी भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा

NewsFollowUp Team