News Follow Up
खेल

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बाद विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, ये रिकार्ड भी उनके नाम

नई दिल्ली। 13 साल पहले आज ही के दिन (18 अगस्त) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाउ मैच में पारी की शुरुआत करते हुए वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 12 रन बनाए थे और 22 गेंदों का सामना किया था। तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखर ने उन्हें आठवें ओवर में आउट कर दिया था। कोहली भले ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में अच्छी बल्लेबाजी न कर सके हों, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर का काफी शानदार रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने खूब रन बनाए हैं और कई रिकार्ड अपने नाम किए है।

विराट कोहली ने जब से अंतराष्ट्रीय किक्रेट में कदम रखा है, उसके बाद से वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। य़हीं नहीं सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक भी उनके ही नाम है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी भी उन्होंने ही लगाई है। इसके अलावा वे सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज रहे हैं।

Related posts

सुनिल गावस्कर ने इस गेंदबाज को बताया टी20 में किसी भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प

NewsFollowUp Team

श्रीलंकाई खिलाड़ी भनुका राजपक्षे का कुछ ही दिनों में बदला मन, संन्यास का फैसला लिया वापस

NewsFollowUp Team

2021 टी20 विश्व कप: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

NewsFollowUp Team