News Follow Up
टेक्नोलॉजीहेल्थ

एसबीआई ‘कवच पर्सनल लोन’ से कोविड इलाज के लिए मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें अपलाई

SBI Kavach Personal Loan: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की एक बेहतरीन स्कीम है कवच पर्सनल लोन. इसे collateral free loan Kavach Personal Loan कहा जाता है. इस लोन में बैंक ग्राहक और ग्राहक के परिवार वालों के कोरोना से होने वाले खर्चों को कवर करती हैइस स्कीम की लांच करते वक्त भारतीय स्टेट बैंक ने कहा था कि कवच पर्सनल लोन का मकसद ग्राहकों को कोरोना से कारण होने वाले खर्चों से राहत दिलाने का है. इस लोन के तहत बैंक ग्राहक और उनके परिवार जनों के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी.

बैक का कहना है कि यह लोन बहुत सुविधाजनक है क्योंकि इस लोन के तीन महीने की अवधि के बाद भी तीन महीने तक लोन मोरेटोरियम समय का प्रावधान रखा गया है. बैंक का कहना है कि यह लोन बहुत अच्छा है और इसमें ब्याज दर भी बहुत कम है.आपको बता दें कि इस लोन की सुविधा 1 अप्रैल 2021 से शुरू की गई है. इस लोन स्कीम के जरिए ग्राहकों और उनके परिवार के सदस्यों को इसका फायदा मिलेगा. इस स्कीम का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा उन्हें किसी तरह का वेतन नहीं मिलता है.साथ ही पेंशन पाने वाले लोग भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. बैंक ने स्कीम के जरिए कोविड-19 (Covid-19) में पहले से किए गए चिकित्सा खर्चों को भी शामिल करने का फैसला लिया है. बैंक उन खर्चों का भी Reimbursement देगा. कवच पर्सनल लोन लेने के लिए SBI की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है

Related posts

ATM से पैसे निकालने से लेकर TDS तक 1 जुलाई से बदलेंगे ये नियम, जानें आप पर क्या होगा इसका असर

NewsFollowUp Team

 शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल हुआ ट्रेनिंग लॉन्च, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

NewsFollowUp Team

महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित, राज्य में 2,245 केस, मरीजों के मुफ्त इलाज का वादा

NewsFollowUp Team