नवागत उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे एवं नोडल अधिकारी श्री एसएल पंवार ने मोयदा पहुंचकर मूंग खरीदी केन्द्र का अवलोकन किया। साथ ही पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश भी दिये। उपसंचालक कृषि श्री जामरे ने बताया कि मूंग खरीदी हेतु जिले में अभी तक 958 कृषको का सत्यापन करते हुये 831 कृषको को एसएमएस प्रेषित किये जा चुके है। शेष 127 कृषको को भी प्रतिदिन 50 की संख्या में एसएमएस किये जा रहे है। जिससे वे अपनी उपज को लाकर खरीदी केन्द्र पर विक्रय कर सके। उन्होने बताया कि अभी तक जिले में 397 कृषको से 4334 क्विंटल मूंग की खरीदी की जा चुकी है। उन्होने शेष कृषको से भी आव्हान किया कि वे एसएमएस प्राप्त होते ही अपनी मंूग फसल को लाकर खरीदी केन्द्र पर विक्रय करे। जिससे उन्हें समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मूंग की खरीदी का कार्य 15 सितम्बर तक होना है।
previous post