News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

फर्जी दस्तावेज से सेना के हवलदार ने 14 बैंकों से लिया लाखों का कर्ज

भोपाल । सेना के नायब सूबेदार को सेना के ही एक हवलदार ने लाखों रुपए का चूना लगा ‎दिया। अपने हमनाम नायब सूबेदार के प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कर हवलदार ने एक-दो नहीं पूरे चौदह बैंकों से कर्ज ले लिया। आरोपित हवलदार ने हमनाम होने का फायदा उठाते हुए नायब सूबेदार के दस्तावेज चोरी कर 14 बैंकों से 41 लाख रुपये से अधिक का लोन निकालकर हड़प लिया। इस बात का पता तब चला जब फरियादी ने रुपयों की जरूरत पड़ने पर बैंक में लोन के लिए खुद आवेदन दिया। कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: महाराष्ट्र निवासी राजेश जाधव पुत्र भीमशंकर (42), कोलकाता में सेना में नायब सूबेदार है। उनकी सेना का मुख्यालय बेंगलुरू में है। सेना में उनकी ही ब्रांच में महाराष्ट्र निवासी राजेश जाधव पुत्र तुकाराम हवलदार के पद पर पदस्थ था। फरियादी में शिकायत में बताया कि वर्ष-2019 में रुपयों की जरूरत होने पर उसने कोलकाता की एक बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन दिया था। इस पर बैंक प्रबंधन ने बताया कि वह पहले ही भोपाल में कई बैंकों से करीब 41 लाख का ऋण ले चुके हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में किस्त भी जमा नहीं की गई है। इस वजह से उसका लोन स्वीकृत नहीं किया जा सकता। फरियादी को पता चला कि उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भोपाल में लालघाटी स्थित एक्सिस बैंक से भी कार खरीदने के लिए लोन लिया गया है। साथ ही कार की किस्त भी बैंक में जमा नहीं की गई, जबकि वह कभी भोपाल में पदस्थ ही नहीं रहा था। नायब सूबेदार ने जब लोन के लिए जमा दस्तावेज देखे तो पता चला कि उनके हमनाम हवलदार राजेश जाधव ने उनके पेन कार्ड का इस्तेमाल कर लोन निकाला था। आशंका है कि आरोपति हवलदार ने बेंगलुरू स्थित सेना के मुख्यालय से उनका पेन कार्ड चोरी किया होगा। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित हवलदार राजेश जाधव पुत्र तुकाराम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर ‎लिया है।

Related posts

कटनी के बहोरीबंद में मृत मिला था तेंदुआ, पीएम में नहीं मिला कोई चोट या करंट के निशान,

NewsFollowUp Team

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD चिरायु में भर्ती

NewsFollowUp Team

एम्स के दो मरीजों की एस्‍परजिलियस लेंटुलस नामक फंगस से मौत

NewsFollowUp Team