News Follow Up
मध्यप्रदेशरोजगार

सरकार ने जारी किया आदेश MP में अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले बाढ़ के कारण लगाई गई थी रोक,

मध्यप्रदेश सरकार के विभागों में तबादले अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों आई बाढ़ की वजह से तबादले नहीं हो पा रहे थे, इसलिए प्रदेश और जिला स्तरीय तबादलों की तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया है, हालांकि कई विभाग पहले ही तबादला सूची जारी कर चुके हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।इससे पहले ग्वालियर-चंबल इलाके में आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में कहा था कि सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से रोके जा रहे हैं। जो हो चुके हैं, अभी बस वही रहेंगे। हालांकि उन्हें कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने टोका था कि ट्रांसफर की सूची रुकी हुई हैं। इस पर सीएम ने कहा था कि अभी 15 अगस्त तक रोकें। मंत्रियों की इसी मांग के कारण दोबारा ट्रांसफर के लिए ढील दी गई है।

Related posts

जबलपुर से 13 किमी दूर त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सातवीं सदी की है देवी की मूर्ति, मन्नत पूरी होने के लिए लोग बांधते हैं नारियल

NewsFollowUp Team

मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक पहले पत्रकारों से बात करेंगे, फिर यात्रा का नेतृत्व करेंगे; ओलिंपियन रजनीश अग्रवाल के घर भी जाएंगे

NewsFollowUp Team

जरा तेज आवाज की तो साउंड सिस्टम होगा जब्त, FIR भी होगी दर्ज

NewsFollowUp Team