भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दो कार्यक्रमों में वर्चुअली भाग लिया। शहर के बागसेवनिया स्थित अहमदपुर पंप हाउस का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया। वहीं नवीन मिडी बसों के संचालन के लिए बने डिपो का भी शुभारंभ किया गया। सीएम इन दोनों कार्यक्रमों से वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा व गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं। अहमदपुर पंप हाउस के लोकार्पण के साथ ही इस पंप के जोन क्रमांक 13, 14 व 19 में जलप्रदाय का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएम की बीसीएलएल द्वारा अमृत योजना अंतर्गत सूत्रीकृत नगरीय मार्गों पर नवीन मिडी बसों के संचालन के क्रम में शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए 300 डीजल मिडी बसों का संचालन प्रस्तावित है। इसके प्रथम चरण में 50 बसों का संचालन प्रारंभ हुआ। इन बसों का संचालन शासन द्वारा स्वीकृत 18 नई सूत्रीकृत मार्गों में से तीन नवीन और दो पूर्व से संचालित मार्गों में किया जाएगा। ये बसें भोपाल नगरीय सीमा के 25 किमी के दायरें में चलेंगी। ये बसें जीपीएस सुविधा से लैस हैं और इनमें पेनिक बटन की भी सुविधा है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि माताओं ओर बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर दी गई है पेनिक बटन की सुविधा। बता दें कि इसमें से एसआर-8 व टीआर -1 पूर्व से संचालित मार्ग हैं। नई बसों के संचालन से इन मार्गों पर बसों की संख्या में वृद्धि होगी और नागरिकों को आवागमन में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जानकारी के अनुसार नई मिडी बसें रूट क्रमांक 115- गांधी नगर से आयोध्या नगर, 11 बसें, रूट क्रमांक 205- सिंधी कॉलोनी से आकृति ईको सिटी बीडीए कॉलोनी, 11 बसें, रूट क्रमांक 208- कोकता से लालघाटी, 10 बसें, रूट क्रमांक एसआर-8- बैरागढ़ चीचली से कोच फैक्ट्री, 10 बसें, रूट क्रमांक टीआर-1- आकृति ईको सिटी से चिरायु अस्पताल तक, पांच बसें चलेंगी।