News Follow Up
कृषि

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

आत्मा परियोजना के अन्तर्गत संचालित कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 हेतु जिले में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं अभियांत्रिकी गतिविधियों से संबंधित, कृषकों एवं आत्मा अंतर्गत गठित, कृषक समूहों से 30 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए है। जिला-स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार अलग-अलग गतिविधि में दस कृषक को 25-25 हजार, इसी तरह विकासखण्ड स्तरीय पाँच कृषक को 10-10 हजार, तथा पाँच समूहों को 20-20 हजार के पुरूस्कार मूल्यांकन समिति द्वारा कृषक द्वारा अपनायी गई उन्नत तकनीकी,उपज, उत्पादकता के आधार पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चयनित कृषक एवं कृषक समूहों को प्रदान किये जाएंगे। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय परियोजना संचालक ’’आत्मा’’ एवं संबंधित विकासखण्ड के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं।

Related posts

धान खरीदी केन्द्र का संचालन महिलाएँ भी करेंगी

NewsFollowUp Team

58 लाख रूपए का गबन, धरमजयगढ़ ब्लॉक के खडग़ांव180 उपार्जन केंद्र का मामला.. 2241 क्विंटल धान और करीब 15 हजार बारदानों की कमी,

NewsFollowUp Team

मांग के अनुरूप नहीं हो पाई यूरिया की आपूर्ति

NewsFollowUp Team