News Follow Up
खेल

ICC WTC की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची भारतीय टीम, दूसरे नंबर पर है ये देश

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की अंकतालिका का ऐलान कर दिया है। WTC के नए सत्र की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया शीर्ष पर है। पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में भी टीम इंडिया काफी समय तक शीर्ष पर रही थी। यहां तक कि समापन भी टाप पर रहते किया था, लेकिन टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई थी।

आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में भारतीय टीम सबसे ऊपर है, क्योंकि टीम इंडिया ने एक मुकाबला जीता है, जबकि एक मैच भारत का ड्रा रहा है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने एक मैच अपने नाम किया। तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जीत का खाता खोल चुकी है। चौथे पायदान पर इंग्लैंड की टीम है, जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड ने WTC के इस नए चक्र में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

Related posts

कल से शुरू हो रहा है दूसरा हाफ, मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला मैच, यहां जानें पूरा शेड्यूल

NewsFollowUp Team

हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम मैनेजमेंट एक फिनिशर के रूप में मौका देने की कर रहा कोशिश

NewsFollowUp Team

 इंदौर में होगा भारत और अफगानिस्तान मैच

NewsFollowUp Team