News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

गोविदंपुरा इलाके मे एसबीआई बैंक मे बदमाशो ने किया सेंधमारी का प्रयास

भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविदंपुरा थाना इलाके मे स्थित एसबीआई कस्तूरबा अस्पताल शाखा में बैखौफ बदमाशों ने सेंधमारी की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि बदमाश अपनी कोशिश मे कामयाब नहीं हो सके। अज्ञात आरोपी स्ट्रांग रूम की खिड़की तोड़कर भीतर घुसना चाहते थे, लेकिन वह खिड़की नहीं तोड़ पाए। बताया गया है कि जिस खिड़की को बदमाशो ने तोडने की कोशिश की उसके पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, लेकिन बदमाशों ने उसका कनेक्शन काट दिया था। घटना मे गोविंदपुरा पुलिस बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जॉच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके मे स्थित कस्तूरबा अस्पताल में एसबीआई की ब्रांच है। 23 अगस्त की सुबह हर रोज की तरह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे, तो उन्हे पता चला कि स्ट्रांग रूम की खिड़की को बाहर से तोड़ने का प्रयास किया गया है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक संदीप हंसदा को दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पडताल कि जिसमे पता चला कि बदमाशों ने खिड़की तोड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया था। मामले मे पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए उनकी सुरगाशी के प्रयास कर रही है।

Related posts

भांजियों’ के जन्मदिन पर जमकर झूमे ‘मामा शिवराज’, देखिए कैसे सेलिब्रेट किया आदिवासी बच्चियों का बर्थडे

NewsFollowUp Team

MP में नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से नई दुकानें नहीं खुलेंगी, घर पर रख सकेंगे 4 गुना ज्यादा शराब

NewsFollowUp Team

निजी उद्योगों में सेवानिवृत्ति आयु 60 साल ही रहेगी: हाई कोर्ट

NewsFollowUp Team