News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेशराजनीति

रीवा में महिला सरपंच की एक एकड़ में आलीशान बंगला, अंदर स्वीमिंग पूल ; 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रीवा के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के घर पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। टीम मंगलवार की सुबह सरपंच के 4 ठिकानों पर दबिश देने पहुंची।महिला सरपंच के अब तक 2 आवास होने का पता चला है। बैजनाथ गांव में 1 एकड़ क्षेत्र में आलीशान बंगला बना है। इसमें स्वीमिंग पूल भी है। लोकायुक्त की टीम यह सब देख दंग रह गई। दूसरा घर गोड़हर स्थित शारदापुरम में है। दोनों जगह जांच चल रही है।दो क्रशर प्लांटसरपंच के नाम पर 2 क्रशर प्लांट भी हैं। यहां भी जांच चल रही है। अब तक 30 वाहन भी मिले हैं। इनमें JCB, चैन माउंटेन मशीन, फोर व्हीलर आदि शामिल हैं। लगभग 10 करोड़ की प्रॉपर्टी अभी तक सामने आ चुकी है।कार्रवाई जारीलोकायुक्त SP राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 4 ठिकानों पर अलग-अलग टीम कार्रवाई कर रही है। प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। कार्रवाई देर तक चल सकती है।

Related posts

राजधानी में तीन ‎दिन से जारी है रुक-रुककर बा‎रिश का दौर

NewsFollowUp Team

आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने लग रही लंबी कतारें

NewsFollowUp Team

भगवान परशुराम के दुष्टों के विनाश और सज्जनों के उद्धार के संकल्प के अनुरूप कार्य कर रही है राज्य सरकार :मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team