News Follow Up
मध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे राजस्थान के 3 लोगों की मौत, देर रात ड्राइवर को नींद लगी, 10 घायल

धार में सड़क हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी राजस्थान के निंबाहेड़ा के रहने वाले हैं। वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए जा रहे थे। ड्राइवर को रात 3.15 बजे झपकी आ गई। इससे इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।मौके पर पहुंची टोल प्लाजा एंबुलेंस से घायलों को बदनावर के सिविल अस्पताल लाया गया है। कार में 6 बच्चे समेत 13 लोग थे। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। उनका इलाज जारी है। तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है और उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया है। टीआई के अनुसार हादसे में 45 वर्षीय एक किशोर, 12 वर्षीय कमल और 40 वर्षीय रामकन्या की मौत हुई है। इसके आलावा 17 वर्षीय अनु, 40 वर्षीय गुड्डी बाई और 45 वर्षीय कौशल्या को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया है। धार कलेक्टर आलोक सिंह का कहना है कि ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए दर्शनाथी जा रहे थे। इसी दौरान बदनावर के पास हाईवे पर हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जल्द ही कार्रवाई के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों का समय पर इलाज हो गया है।

Related posts

सुरक्षा मांगने पर प्रेमी जोड़े से कहा- मंदिर में सिर्फ माला पहनाना शादी नहीं, 7 फेरे के बाद विधि-विधान करने पर ही विवाह वैध:हाईकोर्ट

NewsFollowUp Team

मंत्री सिलावट ने इन्दौर की जनता के प्रति किया आभार व्यक्त

NewsFollowUp Team

ग्वालियर में EOW का छापा 4 करोड़ के बंगले में रहता था, ग्वालियर-भोपाल में 3 फ्लैट, दुकानें

NewsFollowUp Team