News Follow Up
मध्यप्रदेशशिक्षा

MP बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा भोपाल में दो सेंटर कमला नेहरू और बैरसिया पर एग्जाम

भोपाल में सोमवार से यानी 6 सितंबर विशेष परीक्षा शुरू हो गईं हैं। पहले दिन 10वीं के छात्र गणित का पेपर देने पहुंचे, 12वीं के छात्र कैमिस्ट्री और इतिहास समेत 6 विषयों के पेपर दे रहे। भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि राजधानी में दो सेंटर बनाए गए हैं। इसमें से एक टीटी नगर का कमला नेहरू स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में बैरसिया का स्कूल है। दोनों कक्षाओं पेपर समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक साथ शुरू हुए। भोपाल में कुल 409 बच्चे इस परिक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 249 छात्र-छात्राएं 10वीं और 160 बच्चे 12वीं क्लास के हैं।12वीं के इन विषयों के पेपरकक्षा 12वीं के कैमिस्ट्री के अलावा इतिहास, बिजनिस स्टडी, एली ऑफ साइंस एंड मैथामेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के हैं।

Related posts

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही

NewsFollowUp Team

करोंद से लालघाटी के नये छोटे मार्ग के लिये प्रयासरत मंत्री सारंग

NewsFollowUp Team

BJP कैंडिडेट का आरोप- मलैया परिवार की वजह से ही हारे

NewsFollowUp Team