News Follow Up
कृषिरोजगार

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिये ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल ऑनलाईन आवेदन 13 सितम्बर तक

उप संचालक किसान कल्याण ए.के. राठौर ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिये कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। पोर्टल पर निर्धारित कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिये जिले के कृषक 13 सितम्बर 2021 तक पोर्टल ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्य के विरुद्ध 14 सितम्बर को लॉटरी की प्रक्रिया के तहत चयन की प्रक्रिया आयोजित होगी। जिसके बाद लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 3 बजे तक पोर्टल में प्रदर्शित कर दी जायेगा। कृषि यंत्रों के अनुदान के लिये कृषक अपने ऑनलाईन आवेदन निर्धारित यंत्रों के लिये ही कर सकेंगे। इन यंत्रों में स्वचलित रीपर, रीपर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, पॉवर स्प्रेयर या बूम स्प्रेरयर (ट्रैक्टर चलित), विनोविंग फैन (ट्रैक्टर या मोटर ऑपरेटेड) यंत्रों पर अनुदान के लिये आवेदन ऑनलाईन किये जा सकते हैं।

Related posts

5250 करोड़ लागत के 1500 मेगा वॉट के आगर, शाजापुर, नीमच सौर पार्क का ऊर्जा क्रय अनुबंध आज

NewsFollowUp Team

इकोनॉमिक ग्रोथ को सितंबर में भी मिला एग्री सेक्टर का सपोर्ट, अप्रैल से जुलाई तक FDI में आया सालाना 62% का उछाल

NewsFollowUp Team

लखीमपुर घटना के विरोध में देशभर में किसानों का ‘रेल रोको’ अभियान

NewsFollowUp Team