News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

बैकं अधिकारी बनकर जालासजी करने वाला ठग दर्जनो लोगो को बना चुका है अपना शिकार

भोपाल। खुद को बैंक अधिकारी बताकर केवायसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले ठग शातिर परवेज को क्राइम ब्रांच ने आसनसोल, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। अधिकारियो ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है, कि शातिर आरोपी पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाकर उसके साथ ठगी कर चुका है। गोरतलब है कि इस गिरोह के चार आरोपी पहले ही दबोचे जा चुके हैं। बीते दिन पकडा गया आरोपी परवेज इस गिरोह के लिये किराए पर बैंक खाते लेने का काम करता था। अधिकारियो ने बताया कि बैंक खाते की केवायसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना परवेज को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह पिछले तीन साल से पश्चिम बंगाल में एक फर्जी कॉल सेन्टर चला राह था। आरोपी परवेज जरूरतमंद लोगों की कुछ हजार रुपए की मदद करने के बाद उनके बैंक खातों को किराए पर ले लेता था। बाद में ठगी के पैसे इन्हीं खातों में ट्रांसफर करवा लेता था। पैसे आने के बाद कई बार ऑनलाइन तो कई बार एटीएम के जरिए पैसों को निकाल लेता था। ठगी की वारदात में आए पैसों को गिरोह के पांचों सदस्य आपस में बांट लेते थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को किराए पर लिए गए बैंक खातों की जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है, कि गिरोह 60-70 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है। इन खातों में लाखों रुपए का लेन-देन हुआ है। पुलिस का अनुमान है कि आगे की जॉच मे और भी खाते सामने आ सकते हैं। गिरोह ने राजधानी भोपाल में एक ही वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बाकी ठगी की सभी वारदाते मप्र के बाहर की बताई जा रही हैं।

Related posts

Janta Curfew in Madhya Pradesh: सीएम शिवराज बोले- 15 मई तक सब कुछ बंद करें, कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें

NewsFollowUp Team

MP के हरदा में जन्मी बच्ची के दोनों पैर घुटने से उल्टे; अस्पताल में उसे माता-पिता छोड़ कर चले गए

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को दी प्रोत्साहन राशि और आशीर्वाद

NewsFollowUp Team