News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

खून चूस रहा मच्छर, तेजी से फैल रहा डेंगू

भोपाल । शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू तेजी से फैल रहा है। बुखार आते ही मरीजों में दहशत हो रही है कि कहीं यह डेंगू का बुखार तो नहीं। डेंगू फैलाने वाला एडीज एजिप्टाई मच्छर लोगों का खून चूस रहा है जिससे डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं हालात यह हैं कि मरीजों को अस्पतालों में पलंग नहीं मिल रहे हैं। मरीजों के स्वजन अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं और हलकान हो रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोग जागरूक रहें तो डेंगू होगा ही नहीं।राजधानी भोपाल में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धुआं और दवाई का भी छिड़काव दिन में भी करें। क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसके साथ ही लोगों को यह बताया जाए कि धुआं करते समय घर के दरवाजे और खिड़की भी खुली रखे जिससे घरों के अंदर भी मच्छर होने पर उसका असर हो। कलेक्टर लवानिया ने निर्देश दिए कि घरों में लार्वा सर्वे के दौरान लार्वा मिलने पर पानी को फेंक दिया जाए और बड़ी टंकियों में ही टेमोफास डाला जाए, घरों में लार्वा मिलने पर जुर्माना भी लगाया जाए। बड़े पौंड और पानी भरने वाले जगहों में गंबूसिया मछली डाली जाए। कूलर, बर्तनों में पानी बदलते रहे और बच्चों का विशेष ध्यान रखे।समन्वय के साथ काम करने के निर्देशकलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। इसके लिए समन्वय बैठक कर एक साथ डेंगू और मलेरिया रोधी कार्रवाई करें। इसके साथ ही तालाब किनारे की कॉलोनी और बस्तियों में निरंतर दवाई का छिड़काव हो यदि कही मलेरिया और डेंगू के मरीज मिल रहे हो तो प्रतिदिन दवाई और धुआं कराया जाए। लोगों को मच्छरदानी में सोने के लिए बताया जाए और शाम को घरों में नीम और अन्य आयुर्वेदिक औषधियों को धुआं किया जाए। जिससे मच्छर घरों के आसपास नहीं आए। सर्वे के दौरान लोगों को बताया जाए कि बुखार और अन्य परेशानी होने पर तुरंत मलेरिया की जांच कराए और डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवाई ले।

Related posts

हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी नहीं हेराफेरी हुई थी, स्टोर में रखा मिला स्टॉक

NewsFollowUp Team

सोशल मीडीया पर फर्जी आईडी बनाकर परिचित युवती ने ब्लैकमेल कर युवक के परिजनो से ऐंठे हजारो रुपये

NewsFollowUp Team

CM शिवराज का एलान, कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवारजन को मिलेगी नौकरी और 5 लाख रुपए की सहायता

NewsFollowUp Team