News Follow Up
Uncategorized

SBI के इस खास FD में निवेश का आज अंतिम मौका, मिलेगा ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली , SBI special deposit scheme: भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले महीने एक सीमित अवधि की विशेष ‘प्लेटिनम जमा योजना’ शुरू की थी. इस योजना में ब्याज ज्यादा मिल रहा है. इसमें निवेश का आज अंतिम मौका है. एसबीआई ने 15 अगस्त 2021 से यह योजना लागू की थी और आज यानी 14 सितंबर 2021 को यह समाप्त हो जाएगी. इस योजना के तहत, बैंक के ग्राहक विभिन्न ब्रैकेट के लिए एफडी सावधि जमा पर 15 बेसिस पॉइंट यानी 0.15 फीसदी तक का अतिरिक्त ब्याज हासिल कर सकते हैं.

एसबीआई ने एक खास जमा योजना एफडी (FD) या टर्म डिपॉजिट की पेशकश की जिसके तहत सभी ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा ब्याज देने की बात कही गई है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक यह योजना 14 सितंबर को बंद हो जाएगी.क्या कहा एसबीआई नेइस योजना की शुरुआत के समय एसबीआई ने कहा था, ‘यह आजादी के 75वें साल को सेलिब्रेट करने का समय है. एसबीआई में टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट पर खास फायदे दिए जा रहे हैं. यह ऑफर 14 सितंबर, 2021 तक के लिए ही है.’

Related posts

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव संख्या 22 हजार के ऊपर, 576 नए संक्रमित, 6 की मौत

NewsFollowUp Team

नए साल के पहले रेलों में बर्थ पडी है खाली

NewsFollowUp Team

CM तक पहुंचा मच्छर, मेयर ने मार गिराया; योगी बोले- करना होगा इनका इलाज

NewsFollowUp Team