News Follow Up
मध्यप्रदेश

आज 10 हजार पोषण वाटिका का लोकार्पण करेंगे सीएम

खंडवा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 साल के कार्यकाल को राज्य शासन जनकल्याण और सुराज के 20 साल के रूप में मना रहा है। इसी श्रंखला में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 32 जिलों के 103 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों और 52 जिलों की 10 हजार पोषण वाटिकाओं का वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में 22 जिलों के उन 10 हजार गंभीर कुपोषण ग्रस्त रहे बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र देंगे। इनका पोषण स्तर सामान्य हो गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत 25 हजार गर्भवती एवं धात्री माताओं को पांच करोड़ रुपये की मातृत्व सहायता का वितरण किया जाएगा। वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मुख्यमंत्री कक्षा छठवीं, नौवीं, 11वीं एवं 12वीं की लगभग 75,961 बालिकाओं को 21 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी बांटेंगे। ज्ञात हो कि प्रदेश में 84,465 आंगनबाड़ी केंद्र एवं 12,670 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। वहीं भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत प्रदेश में स्थानीय परिवारों, समुदाय, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य सरकारी भवनों में पोषण वाटिका निर्माण के निर्देश हैं। ताकि स्थानीय स्तर पर पोषण तत्वों में विविधता बढ़ाई जा सके। इसके तहत प्रदेश में सरकारी एवं किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 42 हजार पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के घर एवं गांव के अन्य स्थानों में 21 हजार पोषण वाटिका तैयार की गई हैं।

Related posts

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे 28 मई को “आरोग्य मंथन का शुभारंभ

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन के दौरान ऐसी रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

NewsFollowUp Team

प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हो सकती है बारिश

NewsFollowUp Team