News Follow Up
देश

कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटे में 27 हजार नए केस, 383 संक्रमितों की मौत

कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए गए. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए.

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामलेकेरल में मंगलवार को कोविड के 15,768 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 39 हजार 953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,195 है.देश में कोरोना संक्रमण की स्थितिकोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 989 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार 498कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 27 लाख 83 हजार 741कुल एक्टिव केस– तीन लाख 1 हजार 989कुल मौत– चार लाख 45 हजार 768कुल टीकाकरण– 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार डोज दी गई82 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गईकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.75 फीसदी है. एक्टिव केस 0.92 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related posts

सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद, निफ्टी में भी रही तेजी; IndusInd Bank, HCL व Bajaj Auto के शेयरों में उछाल

NewsFollowUp Team

मप्र के कोयले से रोशन होगा आंध्र प्रदेश

NewsFollowUp Team

अब टीकाकरणअभियान पर सियासत गरमाई, CoWIN पोर्टल की जगह खुद का ऐप बनाना चहाती राज्य सरकारें

NewsFollowUp Team