गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम के अपर आयुक्त एम पी सिंह, एसडीएम हुज़ूर आकाश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अवनेंद्र सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ नीलबड़ क्षेत्र का दौरा किया । दौरे के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाएं जा रहे भदभदा-नीलबड़-रातीबड़-बड़झिरी मार्ग का अवलोकन किया गया . विधायक शर्मा ने बताया कि सड़क के बीचों बीच स्ट्रीट लगायी जा रही है साथ ही सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण भी कराया जाएगा । दौरे के दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि सड़क मार्ग पर आने वाले चौराहो को चौड़ा एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।लाल बस भी चलेगी, रातीबड़- बड़झिरी तक जाएगी – रामेश्वरविधायक रामेश्वर शर्मा ने दौरे के दौरान बताया कि भोपाल नगर निगम द्वारा संचालित बीसीएलएल की लाल बस का संचालन नागरिको की सुविधा के लिए जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा । नीलबड़ तक आने वाली लाल बस बहुत जल्द ही रातीबड़-बड़झिरी तक जाएगी । लाल बस शुरू होने से नागरिको को बड़ी राहत मिलेगी . गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बस संचालन के लिए नियमो में परिवर्तन करने की घोषणा बीते दिनों एक सार्वजनिक कार्यक्रम में की थी । मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से ही निगम प्रशासन बस संचालन की दिशा में काम कर रहा है बहुत जल्द ही बस का संचालन किया जाएगा ।