News Follow Up
राजनीति

उपचुनाव में जी-जान से जुट जाएं: शिवराज सिंह

तारीख की घोषणा होते ही सत्ता और संगठन की बैठक में बोले सीएमभोपाल । चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में उपचुनाव की घोषणा करते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सत्ता और संगठन की संयुक्त बैठक बुलाई। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों के प्रभारी मंत्री पूरी शिद्दत से जुट जाएं। सुनिश्चित करें कि जो घोषणाएं की गई हैं, वह सभी समयसीमा में पूरी हो जाएं। प्रभारी अपनी-अपनी विधानसभा पर फोकस करें। स्थानीय मंत्री भी मोर्चा संभालें। मंगलवार देर शाम हुई बैठक में संगठन पदाधिकारी सुहास भगत, हितानंद शर्मा, सरकार के मंत्री आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मंत्रियों को विधानसभाओं का प्रभार दिया गया है, वे संबंधित क्षेत्र में डेरा डाल लें। आसपास के विधायकों को भी यहां काम में जोड़ लें। केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। प्रभारियों को जमीनी हकीकत की रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी से कहा कि बूथ स्तर पर जाएं और जो भी दिक्कत हो, उसे संगठन के साथ कदमताल करते हुए दूर करें। विधानसभा में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों को काम में लगाएं कि भाजपा के पक्ष में माहौल बने। यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। यह बताएं कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम भाजपा ने ही किया है। प्रभारी मंत्रियों को विधानसभाओं के दौरे पर भेजा गया था। उनसे मैदानी हकीकत की रिपोर्ट देने को कहा था। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मंत्रियों ने विधानसभा के स्थिति को लेकर रिपोर्ट सौंपी है। उधर, उपचुनाव की घोषणा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि भाजपा की जीत निश्चित है। कांग्रेस मैदान में है ही नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे काम जीत दिलाएंगे। पार्टी जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेगी। कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है। पूर्व मंत्री व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक गिर्राज डंडौतिया ने कहा है कि मैं भाजपा में सेवा करने आया हूं। अगर मुझे भाजपा कार्यालय में चपरासी का पद भी दिया जाएगा और झाड़ू लगाने को कहा जाएगा तो झाड़ू भी लगा लूंगा। किसे क्या देना है, यह हमारा संगठन तय करेगा। दंडोतिया निगम मंडल में नियुक्तियों में हो रही देरी के मीडिया के सवाल पर बोल रहे थे।

Related posts

सरकारी दफ्तराें में पांच माह बाद जनसुनवाई शुरू हुई

NewsFollowUp Team

मोदी जी के जन्मदिन पर भोपाल में कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ

NewsFollowUp Team

2019 में प्रियंका की कॉल पर रास्ते से लौट आए थे जितिन प्रसाद, अब यूपी चुनाव से पहले थाम लिया बीजेपी का हाथ

NewsFollowUp Team