News Follow Up
मध्यप्रदेश

ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डंपर से टकराई

भिंड । ग्वालियर से बरेली जा रही यात्री बस की भिंड जिले के गाेहद इलाके में डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लाेगाें की माैत हाे गई है। जबकि हादसे में पंद्रह लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में ज्यादातर यात्री उत्तरप्रदेश के बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासियाें की मदद से पुलिस ने घायलाें काे बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया है। वहींं गंभीर रूप से घायलाें काे ग्वालियर रेफर किया गया है।ग्वालियर से बरेली के लिए रवाना हुई बस में करीब पचास सवारियां बैठी हुई थीं। बस गाेहद से सुबह साढ़े छह बजे बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस जब भिंड के रास्ते पर थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बस काे टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। इस हादसे में छह पुरूष एवं एक महिला की माैके पर ही माैत हाे गई है। जबकि पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हैं। इन घायलाें काे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके अलावा 10 लोग अन्य घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में ही उपचार उपलब्ध कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान, एसडीएम तहसीलदार माैके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले ज्यादातर यूपी के बताए गए हैं।

Related posts

राष्ट्रपति श्री कोविंद आज उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे

NewsFollowUp Team

जबलपुर में मिले कोरोना के 21 मरीज

NewsFollowUp Team

जबलपुर में नकली ब्रुकबांड रेड लेबल चायपत्ती; एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के मामले में हुआ गिरफ्तार

NewsFollowUp Team