लखनऊ में डीआईजी चंद्र प्रकश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने शनिवार सुबह 11:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है |
शुशांत गोल्फ इलाके में डीआईजी की 36 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाके आत्महत्या कर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जाँच शुरू करदी है | कुछ लोगो की मदत से लोहिया अस्पताल पहुचाया गया | जहा डॉक्टरों ने मृत खोसित कर दिया है |मोके पे कोई सुसाइड नॉट बरामद नहीं हुई है | जिससे आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है |