News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

उपचुनाव में मतदान के दिन 3199 बूथों पर उतरेंगे 63 हजार से अधिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता

भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा उपचुनाव संचालन समिति की बैठक गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं उपचुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक :भगवानदास सबनानी, :प्रदीप त्रिपाठी, उपचुनाव युवा मोर्चा प्रभारी :विजय अठवाल एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा और युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष :वैभव पवार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में बिंदुवार विषयों पर चर्चा की।22 अक्टूबर से आयोजित होंगे युवा बूथ सम्मेलनयुवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष :वैभव पवार ने बताया कि खंडवा लोकसभा एवं पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट उपचुनाव क्षेत्रों में युवा मोर्चा पूरी ताकत के साथ हर बूथ पर चुनाव प्रचार में लगा है। युवा मोर्चा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 22 अक्टूबर से 51 मंडलों के 3199 बूथों पर ’युवा बूथ सम्मेलन’ आयोजित करेगा, जिसमें 558 नगर केंद्र और ग्राम केंद्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।– ‘‘1 मतदान-20 जवान’’ की रणनीति पर काम कर रहा मोर्चा

Related posts

विदिशा में भारी बारिश से घरों में भरा पानी, खेल का मैदान बना तालाब; सड़कों पर खड़ी गाड़ियां आधी डूबीं,

NewsFollowUp Team

जन्मदिन के मौके पर आडवाणी का हाथ थामे नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ समेत पहुंचे कई दिग्गज

NewsFollowUp Team

जबलपुर जिले की 201 ग्राम पंचायतों की सौ-फीसदी आबादी को लगा टीका

NewsFollowUp Team