News Follow Up
मध्यप्रदेश

उपचुनाव: प्रचार का शोरगुल थमा, अब घर-घर संपर्क जारी

भोपाल । प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के ‎लिए चुनाव प्रचार का शोरगुल बुधवार को थम गया है। आज से उम्मीदवार घर-घर संपर्क कर रहे हैं। इसमें भी अधिकतम चार व्यक्ति उनके साथ रह सकते हैं।अब कोई भी सभा या रैली नहीं हो सकेगी। मालूम हो ‎कि प्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम को थम गया। उधर, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने खंडवा संसदीय क्षेत्र में पूरी ताकत लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बड़वाह के सनावद में सभा की। इस दौरान राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्रचार पर बुधवार को शाम छह बजे प्रतिबंधित लगने के बाद बाहरी भाजपा के कार्यकर्ताओं को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात करने के साथ मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं। किए जाएं। मतदान के दो पहले से निर्वाचन क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद घोषित की जाए।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन होटल, धर्मशाला आदि स्थानों की जांच भी कराएंगे। उम्मीदवार घर-घर संपर्क कर सकते हैं पर वे अपने साथ कोई प्रचार सामग्री नहीं रखेंगे।

Related posts

इंदौर में उपमान से फेमस हैं उम्मीदवार, संजू, पिंटू, चिंटू, गोलू, बाबा, दीदी चुनावी मैदान

NewsFollowUp Team

शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण की मिसाल बना MP का ये गांव

NewsFollowUp Team

आज जबलपुर में गणना कर्मियों व माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण किया जायेगा

NewsFollowUp Team