News Follow Up
मध्यप्रदेश

दीपोत्सव से पहले जमकर हो रही खरीदारी, बाजार हुए गुलजार

भोपाल । राजधानी में दीपोत्सव से पहले जमकर खरीदारी हो रही है। ग्राहकों की भीड से शहर के बाजार गुलजार हो गए है। ग्राहकी में आए उछाल को देखकर व्यापारी भी खुश है। व्यापा‎रियों की माने तो ग्राहकी तकरीबन चालीस प्र‎तिशत की उछाल आई है। र‎विवार को अवकाश होने से बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़ दिखी। पुराने शहर के चौक, लखेरापुरा, जुमेराती, आजाद मार्केट, हमीदिया रोड सहित अन्य छोटे-बड़े बाजारों में लोगों ने जरूरी सामग्री की खरीदारी की। वहीं नए शहर के न्यू मार्केट, जवाहर चौक, पीएंडटी, कोटरा सुल्तानबाद, नेहरू नगर, कोलार, भेल, होशंगाबाद रोड, अयोध्या बायपास, अवधुपरी, आनंद नगर के बाजारों में भी ग्राहक दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खरीदारी की। लोगों ने दीपक, मां लक्ष्मी की मूर्तियां, किराना सहित सजावटी वस्तुएं खरीदीं। झालर, तोरण की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इससे 40 फीसद तक कारोबार में उछाल आया। व्यवसायियों ने बताया कि रविवार को भी अवकाश है। ऐसे में बाजारों में अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है। साराफा, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, सजावटी वस्तुओं सहित अन्य जरूरी सामग्रियों की अच्छी बिक्री होने से 50 फीसदी तक व्यवसाय होने की उम्मीद है।इतवारा, बुधवारा, मंगलवारा घोड़ा नक्कास, न्यू मार्केट, भेल, कोलार सहित अन्य इलाकों में संचालित इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोगों ने झालर, टीवी, मोबाइल, वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य सामग्री खरीदी। शोरूम व दुकानों पर लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। झालर व्यवसायी दयाल दानवानी ने बताया कि रविवार, सोमवार को भी झालरों का व्यवसाय अच्छा होगा। दो नवंबर मंगलवार को धनतेरस है। इसके लिए शहर के बर्तन बाजार सज गए हैं। सराफा बाजार भी सजे हुए हैं। न्यू मार्केट के एक बर्तन व्यवसायी ने बताया कि कोरोना के कारण अप्रैल, मई में हुए लाकडाउन से बर्तन बाजार ठप रहा। त्योहारी सीजन पर उछाल आया है। सारी उम्मीदें धनतेरस से हैं। लोगों को बर्तनों को खरीदारी करने पर विशेष छूट देंगे। वहीं भोपाल श्री सराफा एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है ‎कि दीपावली के चलते बाजारों में रौनक है। अच्छी खरीदारी हो रही है।

Related posts

मध्य प्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम

NewsFollowUp Team

महिला हवलदार के साथ तीन पुलिसकर्मियों को जेल

NewsFollowUp Team

MP में भोपाल-इंदौर में रुक-रुककर बारिश, उज्जैन में शिप्रा उफान पर आने से मंदिर डूबे; मंडला में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा

NewsFollowUp Team