News Follow Up
मध्यप्रदेश

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग, 7 बच्चों के झुलसने की आशंका

भोपाल । भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में स्थित कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में सोमवार रात करीब 9 बजे आग लगने से 7 बच्चों के झुलसने की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं। देर रत तक बच्चों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। ऐसे में बच्चों को ढूंढ़ने के लिए अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी वहां पहुंच गए। डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया । फायर ब्रिगेड को धुएं के कारण आग बुझाने में दिक्कत आई । आग बुझाने के लिए फतेहगढ, बैरागढ़, पुल बोगदा समेत अन्य फायर स्टेशनों से 8 दमकल मौके पर पहुंची। हमीदिया अस्पताल परिसर में 7 अक्टूबर को भी नई बिल्डिंग में दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में गुरुवार सुबह आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।

Related posts

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किया लोगों को जागरूक

NewsFollowUp Team

मप्र का हेल्थ सिस्टम चरमराया, मुख्यमंत्री ने केंद्र का दरवाजा खटखटाया

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इंदौर कि स्वच्छता की तारीफ

NewsFollowUp Team