News Follow Up
देश

सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित करना है

उत्तराखंड |अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे कर रहा है। यह देवभूमि प्राचीन काल से ही ऋषियों की तपोस्थली रही है। साथ ही योगनगरी के रूप में समूचे विश्व को आकर्षित करती रही है। तप और त्याग का मार्ग दिखाती हिमालय की इस तपोभूमि के लिए पृथक राज्य निर्माण का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा किया था। समृद्ध उत्तराखंड के अटल जी के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सकार गंभीरतापूर्वक कार्यरत है। यह प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशन का ही परिणाम है कि उत्तराखंड आज तेजी से विकसित होने वाले राज्यों की श्रेणी में आ गया है।पिछले दिनों केदारनाथ में केदारपुरी के पुनर्निर्माण कार्यो और वहां आदि शंकराचार्य की भव्य मूर्ति के अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाला दशक उत्तराखंड का है।’ मुङो विश्वास है कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण और उत्तराखंड के उत्तरोत्तर विकास के प्रधानमंत्री के सपने को निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने में हम पूरी तरह सफल होंगे। हमारी सरकार का उद्देश्य प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित करना है। प्रदेश सरकार की नीतियों और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड आर्थिक विकास दर से लेकर प्रति व्यक्ति आय तक के मामले में राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने में सफल रहा है। प्रदेश विकास के प्रत्येक मानक के मामले में देश का अग्रणी राज्य रहे, इसके लिए सरकार राज्य के विकास का 10 वर्षो का रोडमैप तैयार कर रही है।

Related posts

चारा घोटाले में लालू यादव को 5 साल की सजा… 60 लाख का जुर्माना भी लगा

NewsFollowUp Team

 जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पर आज लोकसभा में बोलेंगे अमित शाह

NewsFollowUp Team

 चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने जनता से मांगे पैसे, 18 दिसंबर से शुरू होगा क्राउडफंडिंग अभियान

NewsFollowUp Team