News Follow Up
मध्यप्रदेश

भोपाल में 8 मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन आज

भोपाल । मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के काम में तेजी लाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 नवंबर को भोपाल मेट्रो और 26 नवंबर को इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन करेंगे। भोपाल में पहले चरण में तैयार हो रहे रूट के 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में सुभाष नगर से एम्स तक के रूट को पहले चरण में रखा गया है। इसमें 421 करोड़ रुपये की लागत से 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी के प्रायोरिटी रूट पर 19 नवंबर से स्टेशन बनाने के काम की शुरुआत होगी। तमिलनाडु की कंपनी यूआरसी कंस्ट्रक्शन को यह स्टेशन बनाने का ठेका मिला है। एम्स के गेट नंबर-3 के पास मेट्रो स्टेशन बनाने का भूमिपूजन होगा। इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट्स की शुरुआत 2018 में हुई थी। अगस्त 2023 तक भोपाल प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट रखा है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट पर 6 हजार 941 करोड़ और इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर 7 हजार 580 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भोपाल में पहले चरण में 8 स्टेशन बनेंगेएम्स से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक आठ स्टेशन बनेंगे। इनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज शामिल हैं। दो साल में यह स्टेशन बन जाएंगे। यह स्टेशन 100 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े होंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। सुभाष नगर ओवरब्रिज के पास डिपो बनेगा। यहां 4 मेट्रो खड़ी हो सकेंगी। रानी कमलापति स्टेशन से कनेक्ट होगी भोपाल मेट्रोदेश के पहले वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को भोपाल मेट्रो से जोडऩे की योजना है। स्टेशन के ठीक सामने मेट्रो की लाइन रहेगी। पिलर का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। ऊपर के स्लैब लगते ही रानी कमलापति स्टेशन से मेट्रो कनेक्ट हो जाएगा।इंदौर में 10 किमी के हिस्से में 9 स्टेशन बनेंगेइंदौर में पहले चरण में 10 किमी का रूट तय हुआ है। एमआर-10 से गांधीनगर को जोड़ा जाएगा। इस रूट पर नौ स्टेशन बनाए जाने हैं। इसका ठेका पिछले महीने ही दिया गया है।

Related posts

जबलपुर से 13 किमी दूर त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सातवीं सदी की है देवी की मूर्ति, मन्नत पूरी होने के लिए लोग बांधते हैं नारियल

NewsFollowUp Team

हिला दिवस पर महिलाओं को देंगे पोषण आहार संयंत्र की सौगात

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताईं बजट की खूबियां

NewsFollowUp Team