News Follow Up
कृषिमध्यप्रदेशव्यापार

धान खरीदी केन्द्र का संचालन महिलाएँ भी करेंगी

भोपाल : सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि धान खरीदी केन्द्र का संचालन स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाएँ भी करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बुधवार को होशंगाबाद जिले के बज्जरवाड़ा गाँव में धान खरीदी केन्द्र का तौल-काँटे का पूजन कर शुभारंभ करते हुए यह बात कही।सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिये खरीदी केन्द्रों का दायित्व सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएँ-बहनें खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन गतिविधियों को संचालित करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि बाबई नगर के पास ग्राम बज्जरवाड़ा में धान खरीदी केन्द्र जय दुर्गे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जायेगा।धान खरीदी केन्द्र शुभारंभ कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ममता साहू, सचिव श्रीमती राजकुमारी और अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

किसानों की शिकायतों का त्वरित गति से हो प्रभावी निराकरण – संभागायुक्त् श्री कियावत

NewsFollowUp Team

भाजपा सांसद-विधायकों को मिला करोड़ों का टारगेट

NewsFollowUp Team

डॉक्टर के निशान वाली कार से हो रही थी 30 पेटी अवैध शराब की तस्करी, महिलाओं ने जब्त की

NewsFollowUp Team