News Follow Up
कृषिमध्यप्रदेशव्यापार

धान खरीदी केन्द्र का संचालन महिलाएँ भी करेंगी

भोपाल : सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि धान खरीदी केन्द्र का संचालन स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाएँ भी करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बुधवार को होशंगाबाद जिले के बज्जरवाड़ा गाँव में धान खरीदी केन्द्र का तौल-काँटे का पूजन कर शुभारंभ करते हुए यह बात कही।सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिये खरीदी केन्द्रों का दायित्व सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएँ-बहनें खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन गतिविधियों को संचालित करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि बाबई नगर के पास ग्राम बज्जरवाड़ा में धान खरीदी केन्द्र जय दुर्गे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जायेगा।धान खरीदी केन्द्र शुभारंभ कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ममता साहू, सचिव श्रीमती राजकुमारी और अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

SBI Internet Banking का उपयोग करते हैं? बैंक आपके लिए लाया है कुछ खास टिप्स, हमेशा रखना होगा ध्यान

NewsFollowUp Team

गरीब का अन्न, गरीब के घर पहुँचे : मुख्यमंत्री श्री चौहानगरीब का हक मारने वालों के विरुद्ध करें कठोर कार्यवाहीशासन की योजनाओं का जिले में ठीक से हो क्रियान्व

NewsFollowUp Team

पहली से पांचवी तक की कक्षाएं सोमवार से पुन: संचालित

NewsFollowUp Team