News Follow Up
मनोरंजन

यशराज ने किया पहली मेगा बजट वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का एलान, लीड कास्ट में इरफान के बेटे बाबिल को दिया मौका

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का ताकतवर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ओटीटी कंटेंट के क्षेत्र में उतर रहा है और इसकी शुरुआत एक मेगा बजट वेब सीरीज से होगी। अब YRF ने उस प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। यशराज फिल्म्स ओटीटी प्रोजेक्ट्स का निर्माण YRF एंटरटेनमेंट के बैनर तले करेगा।गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के पेज के साथ पहले प्रोजेक्ट द रेलवे मेन की घोषणा की गयी है। इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर भी शेयर किया गया। इसके साथ बताया गया कि यह 1984 में हुए भोपाल गैस ट्रेजडी के उन गुमनाम हीरोज के लिए समर्पित है, जिन्होंने लोगों की सेवा में अपनी जान की परवाह नहीं की। इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। यह वेब सीरीज ठीक एक साल बाद 2 दिसम्बर को स्ट्रीम की जाएगी।सीरीज की कहानी चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। ये किरदार केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु और इरफान के बेटे बाबिल खान निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर पर इन चारों किरदारों को आधा चेहरा ढके हुए दिखाया गया है।

Related posts

मधुबन में राधिका नाचे’ गाना नहीं हटाया गया तो सनी लियोन पर होगी FIR : नरोत्तम मिश्रा

NewsFollowUp Team

माधुरी दीक्षित ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पर अपने पति को दिया ये मैसेज।

News FollowUP Team

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सालियों ने जूते छुपाकर मांगे 11.5 करोड़

NewsFollowUp Team