News Follow Up
देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे रक्षामंत्री, हेलिकॉप्टर क्रैश पर देंगे जानकारी

नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamilnadu) में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई. यह जानकारी भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने दी. इसने कहा कि दुर्घटना में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह (GC Varun Singh) का फिलहाल वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि ‘अत्यंत दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना’ में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की अचानक मृत्यु से उन्हें ‘गहरा दुख’ पहुंचा है. वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘बहुत ही अफसोस के साथ इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.’ वायुसेना ने कहा, ‘जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के दौरे पर जा रहे थे जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था.’प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गई. वायुसेना ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सीडीएस और नौ अन्य यात्री तथा चालक दल के चार सदस्य सवार थे. यह हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजे के करीब कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण का देख रहे थे कामप्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत तीनों सेनाओं के महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण की योजना को लागू करने का काम देख रहे थे ताकि सशस्त्र बलों में समन्वय बनाया जा सके और उनकी लड़ाकू क्षमता को बढ़ाया जा सके. सिंह ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ.’

Related posts

कमजोर न पड़ जाए लड़ाई! कोरोना ने छीने धरती के 420 भगवान, दिल्ली में 100 डॉक्टरों की गई जान

NewsFollowUp Team

सोनू सूद और उनकी टीम ने बचाई 20 कोरोना मरीजों की जान, बेंगलुरु के अस्पताल में पहुंचाया ऑक्सीजन

NewsFollowUp Team

GNCT बिलः केंद्र पर जमकर बरसे मनीष सिसोदिया, कहा- ‘CM केजरीवाल को रोकने के लिए उठाया गया कदम

NewsFollowUp Team