नरसिंहपुर में हुए दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित सिंह अलग अंदाज में नजर आए। कल्चरल प्रोग्राम में दिव्यांग बच्चों को झूमता देख कलेक्टर भी अपने आप को रोक नहीं पाए। उन्होंने तबला बजाकर सभी को रोमांचित कर दिया। कलेक्टर को तबले पर थाप देते देख CEO डॉ. सौरभ संजय सोनव ने भी माइक थाम लिया। उन्होंने भी एक से बढ़कर एक गाने सुनाए। बातचीत में कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के बीच बैठकर अपनापन जताने के लिए उन्होंने तबला बजाकर बच्चों के बीच खुशियां बांटने की छोटी सी कोशिश की। दिव्यांग बच्चों के लिए शब्द और स्वर ही सबकुछ होता है। इसी के जरिए दिव्यांग बच्चे समाज और लोगों से जुड़ते हैं। अगर इन बच्चों को गीत गायन और वाद्य यंत्र की ट्रेनिंग दी जाए तो वे इन कलाओं में अच्छे से पारंगत हो सकते हैं।