News Follow Up
मध्यप्रदेश

दिव्यांग बच्चों के लिए कल्चरल प्रोग्राम में नरसिंहपुर कलेक्टर ने तबले पर दी ताल, CEO ने गाए गाने

नरसिंहपुर में हुए दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित सिंह अलग अंदाज में नजर आए। कल्चरल प्रोग्राम में दिव्यांग बच्चों को झूमता देख कलेक्टर भी अपने आप को रोक नहीं पाए। उन्होंने तबला बजाकर सभी को रोमांचित कर दिया। कलेक्टर को तबले पर थाप देते देख CEO डॉ. सौरभ संजय सोनव ने भी माइक थाम लिया। उन्होंने भी एक से बढ़कर एक गाने सुनाए। बातचीत में कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के बीच बैठकर अपनापन जताने के लिए उन्होंने तबला बजाकर बच्चों के बीच खुशियां बांटने की छोटी सी कोशिश की। दिव्यांग बच्चों के लिए शब्द और स्वर ही सबकुछ होता है। इसी के जरिए दिव्यांग बच्चे समाज और लोगों से जुड़ते हैं। अगर इन बच्चों को गीत गायन और वाद्य यंत्र की ट्रेनिंग दी जाए तो वे इन कलाओं में अच्छे से पारंगत हो सकते हैं।

Related posts

गरिमामय अंदाज मे हुई स्वतंत्रता समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

NewsFollowUp Team

पुराने भोपाल में दुकानों तक दलाल पहुंचाते हैं ग्राहक; खरीदारी के बाद 50 रुपए में सुरक्षित बाहर कराने की भी गारंटी,

NewsFollowUp Team

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाम 4 बजे सिंगल क्लिक से जारी करेंगे; परिणाम से नाखुश स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का विकल्प भी

NewsFollowUp Team