News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेशराजनीति

सरकारी धन की बंदरबांट करने वाले पूर्व सरपंच जाएंगे जेल

ग्वालियर ‎। प्रदेश के ग्वालियर ‎जिले में सरकारी धन की बंदरबाट करने वालों पर गाज ‎गिरना प्रारंभ हो गई है। सरकारी योजनाओं पलीता लगाने वाले पूर्व सरपंचों को अब जेल तक पहुंचाने की तैयारी शुरु हो गई है। सरकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसे निकाल लेने के बाद कार्य नहीं कराया गया और पैसों से स्वयं के मकान बना लिए गए। कारें खरीदी गईं। जिला पंचायत में लगातार ऐसे पूर्व सरपंचों के कच्चे चिटठे निकाले जा रहे हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है। सरपंचों से लगातार वसूली की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिला पंचायत सीइओ आशीष तिवारी अभी तक पांच लोगों को जेल भेजने का आदेश दे चुके हैं, वहीं करीब एक दर्जन और ऐसे पूर्व सरपंच हैं, जिन्हें जेल भेजा जा सकता है। ग्राम सोजना के पूर्व सरपंच कल्लू बघेल पुत्र रघु बघेल ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल निर्माण के लिए 61995 रुपये राशि निकाली थी, लेकिन इस कार्य को पूर्ण नहीं कराया। इसके साथ ही इस राशि का ब्याज 19838 रुपये था। इसे जोड़कर 81833 रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरे मामले में कल्लू बघेल ने दूसरा स्कूल बनवाने के नाम पर 61000 रुपये अधिक राशि निकाल ली। इस पर जिला शिक्षा केंद्र द्वारा 19520 रुपये का ब्याज लगाया गया। इन दोनों को मिलाकर 162353 रुपये में से 81177 रुपये जमा कराने थे, जो कि नहीं कराए गए। इसके चलते इन्हें 30 दिनों तक जेल में भेजने का निर्देश सीइओ जिला पंचायत ने जारी किया है। ऐसे ग्राम पंचायत घुसगवां के पूर्व सरपंच जगजोर सिंह पुत्र श्रीमान गुर्जर ने स्कूल बनवाने के लिए 90197 रुपये कार्य से अधिक निकाल लिए। साथ ही कार्य भी पूर्ण नहीं कराया। इसके साथ ही दूसरे स्कूल में अतिरिक्त कक्षा बनवाने के लिए 301656 रुपये अधिक निकाल लिए और कार्य भी पूर्ण नहीं कराया। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय टिकटौली में 132365 रुपये अधिक निकाल लिए और कार्य भी पूर्ण नहीं कराया। इसके चलते 524208 रुपये अधिक निकाल लिए। इस पैसे को वापस शासकीय कोष में जमा कराने का निर्देश दिया गया, लेकिन इसके बाद भी पैसे जमा नहीं कराए गए। जिसके चलते जगजोर सिंह को 30 दिन के लिए जेल भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। रामकिशन बघेल पुत्र सवाईलाल ग्राम पंचायत बस्तरी द्वारा मध्याहन भोजन के लिए किचिन शेड निर्माण कार्य के लिए 41523 रुपये अधिक निकाल लिए और कार्य नहीं कराया। शासकीय प्राथमिक विद्यालय निर्माण के लिए 60000 रुपये निकाले, लेकिन यह कार्य भी पूर्ण नहीं कराया। बस्तरी में सीसी रोड के लिए 32000 एवं दूसरी सीसी रोड के लिए 27000 इसी प्रकार शौचालय निर्माण के लिए 20000 रुपये निकाले। वहीं कुई में स्कूल के अंदर शौचालय के लिए 20000 रुपये निकाले गए। साथ ही विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा के लिए 229606 रुपये, लेकिन कार्य नहीं कराया। इन सभी प्रकरणों में रामकिशन बघेल ने 430129 रुपये अधिक निकाले। इन्हें भी पैसे जमा करने के लिए समय दिया गया, लेकिन जमा नहीं किए। इसके चलते इन्हें भी जेल भेज दिया गया। ग्राम पंचायत रजियावर में पूर्व सरपंच देवी सिंह आदिवासी ने किचिन शेड के लिए 60000 रुपये , शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुलियाई में टीनशेड के लिए 60000 रुपये , लिटापुर में टीनशेड निर्माण के लिए 60000 रुपये, दफाई गांव में किचिन शेड के लिए 60000 रुपये, सरदारों के पुरा में टीनशेड के लिए 60000 रुपये , इस प्रकार पांच प्रकरणों में तीन लाख रुपये अतिरिक्त निकाल लिए गए, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया। इसके चलते इन्हें भी जेल भेजने के निर्देश दिए गए

Related posts

2019 में प्रियंका की कॉल पर रास्ते से लौट आए थे जितिन प्रसाद, अब यूपी चुनाव से पहले थाम लिया बीजेपी का हाथ

NewsFollowUp Team

 भोपाल में मतदाताओं को जागरूक करने निकाली बाइक रैली, तीन हजार बाइकर्स हुए शामिल

NewsFollowUp Team

मप्र में ठिठुरन बरकरार, चली शीतलहर

NewsFollowUp Team