News Follow Up
रोजगार

कर्मचारियों की सैलरी में नए साल में होगा 20 हजार तक का इजाफा!

भोपाल । केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केन्द्र सरकार जनवरी 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि केन्द्र सरकार नए साल में 3 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ा सकती है जिससे कि केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपए का इजाफा हो सकता है। बता दें कि फिलहाल केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी है। हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान कब किया जाएगा इसे लेकर अभी तक केन्द्र सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।सैलरी में होगा हजारों का इजाफाडीए बढऩे पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 6480 रुपए से लेकर 20 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है। डीए बढऩे पर देश के 47.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों, 68.62 लाख पेंशनभोगियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।मध्यप्रदेश के 11 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को भी होगा फायदाबता दें कि मध्यप्रदेश में भी करीब 11 लाख केन्द्रीय कर्मचारी हैं जिन्हें डीए में होने वाली बढ़ोत्तरी का फायदा मिलेगा। प्रदेशभर में इनकम टैक्स, सेन्ट्रल स्कूल, नवोदय स्कूल, एजी ऑफिस, रेलवे, नारकोटिक्स, सीपीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों में करीब 11 लाख केन्द्रीय कर्मचारी हैं। जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता 31 फीसदी किया जा चुका है और सितंबर 2021 में महंगाई भत्ता 33 फीसदी हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केन्द्र सरकार जल्द ही केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है।

Related posts

प्रदेश की ग्रामीण विकास योजनाओं से बदल रहा है ग्रामीण परिवेश

NewsFollowUp Team

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा साई

NewsFollowUp Team

1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये 10 नियम, नौकरीपेशा से लेकर आम आदमी पर होंगे असर

NewsFollowUp Team