News Follow Up
देश

पीएम मोदी का अकाउंट हैक होने के बाद आया टवीटर का पहला बयान

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और इससे क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाला एक ट्वीट भी किया गया। इस संबंध में पीएमओ ने बताया कि यह मुद्दा ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। अब ट्विटर ने भी इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। ट्विटर ने बताया है कि पीएम मोदी के अकाउंट हैक होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही उनकी टीम ने इसे सुरक्षित कर लिया था। ट्विटर प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ बातचीत के लिए हमारी सेवाएं 24 घंटे, सातों दिन खुली हैं। हमें जैसे ही इस गतिविधि की जानकारी मिली, हमारी टीम ने हैक किए अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए। माइक्रोब्लॉगिंग साइट की आंतरिक जांच से यह भी संकेत मिले हैं कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के पीछे ट्विटर के सिस्टम में किसी तरह का उल्लंघन वजह नहीं है। इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीइआरटी-इन) भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हैकिंग किसने की। बता दें कि रविवार तड़के 3 बजकर 18 मिनट पर पीएमओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए हैक हुआ था और इसकी जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट को दे दी गई है। हालांकि, ट्वीट में यह भी बताया गया कि अकाउंट कुछ ही देर में रिस्टोर कर लिया गया। पीएम मोदी ने रविवार सुबह इस अकाउंट से ट्वीट भी किया है। अलग-अलग ट्वीट्स में पीएम मोदी ने शरद पवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और आज दोपहर बीमा संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना भी दी।

Related posts

छत्‍तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री, दौड़ में ये पांच नाम सबसे आगे

NewsFollowUp Team

वाराणसी पहुंची ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन, श्रद्धालुओं को प्रमुख मंदिरों व स्मारकों के कराए दर्शन

NewsFollowUp Team

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- शहीद हुए हमारे जवान, व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

NewsFollowUp Team