News Follow Up
मध्यप्रदेश

भोपाल में कैप्टन वरुण पंचतत्व में विलीन, बेटे और छोटे भाई ने दी मुखाग्नि; भावुक हुए पिता

भोपाल एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। छोटे भाई तनुज सिंह और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। यह पल भावुक कर देने वाला था। बेटे को विदाई देते समय पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भावुक हो गए। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैप्टन को सैल्यूट किया। कैप्टन के बेटे के कंधे पर हाथ रख ढांढस बंधाया। परिवार को सांत्वना दी। तीनों सेनाओं – जल, थल और नभ के अफसरों ने श्रद्धांजलि दी। कैप्टन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।सेना के थ्री-ईएमई सेंटर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल से पार्थिव शरीर को बैरागढ़ स्थित यथाशक्ति विश्राम घाट पर सुबह 11 बजे लाया गया था। फूलों से सजे सेना के ट्रक में वरुण की पार्थिव देह रखी थी। पूरे रास्ते लोग भारत माता की जय, वरुण सिंह अमर रहें … के नारे लगाते चले।

Related posts

बारूदी सुरंगों के विस्फोट से बचाने में सक्षम है माइंस प्रोटेक्टेड व्हीकल, BSF की टीम खेप लेने जबलपुर पहुंची

NewsFollowUp Team

भोपाल में हुजूर से जितेंद्र डागा ने वापस लिया नामांकन, कांग्रेस उम्मीदवार की आंख से छलके आंसू

NewsFollowUp Team

 ग्वालियर का एयरपोर्ट होगा देश का फाइव स्टार रेटिंग वाला ग्रीन एयरपोर्ट 

NewsFollowUp Team