News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

हत्या की दोषी युवती समेत तीन को आजीवन कारावास, साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने तय की सजा

हत्या के एक मामले में कोर्ट ने दोषी मानते हुए दो युवक व एक युवती को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। दोषी पाए गए युवक लखविंद्र सिंह उर्फ लकी पुत्र करतार सिंह (28) व मेहर सिंह (33) सगे भाई है और स्वर्णदीप कॉम्प्लेक्स रातानाडा जोधपुर के रहने वाले है, जबकि युवती गरिमा व्यास पुत्री अविनाश (21) झालामण्ड हाउस हाईकोर्ट कॉलोनी जोधपुर की है।जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मामला साल 2011 का है। 2 मई 2011 को थाना नोसरा पुलिस को क्षेत्र के निम्बला गांव से एक किलोमीटर दूर आहोर की तरफ मारुति स्विफ्ट कार में एक वृद्धा व एक युवती की लाश मिली थी। किसी ने चाकू से वार कर दोनों महिलाओं की हत्या कर दी थी। घटना पर नौसरा थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसन्धान के बाद आरोपी लखविंद्र सिंह, उसके भाई मेहर सिंह व युवती गरिमा व्यास को गिरफ्तार किया गया।सबूतों के आधार पर कोर्ट ने सुनाया फैसलातत्कालीन थानाधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा 28 जून 2011 को आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालौर में पेश की गई जो कमिट होकर जिला एवं सेशन न्यायालय जालौर में पेश हुई। गंभीर प्रकृति का अपराध होने से 11 जुलाई 2011 को इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में चयनित किया गया, जिसमें केस ऑफिसर रामनारायण, निरमा विश्नोई, आसु सिंह महेंद्र सिंह व शिवराज सिंह थानाधिकारी नोसरा द्वारा महत्वपूर्ण गवाहों के बयान करवाए गए। अंतिम गवाह तत्कालीन थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के बयान लेख हुए। तमाम गवाहों एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जिला एवं सेशन न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया गया है

Related posts

कॉमन बाथरूम के गेट को दिया धक्का, भीतर मौजूद युवती ने प्रेमी को बताया,

NewsFollowUp Team

आज़ाद मार्केट स्थित शंकर ऑइल मिल में लगी आग

News FollowUP Team

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अबगांव-खुर्द में चना उपार्जन केन्द्र का किया शुभारम्भ

NewsFollowUp Team