News Follow Up
ज्योतिष

महाकाल मंदिर में 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

उज्जैन । साल के अंतिम दिन और नए साल में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस दौरान पुजारी, पुरोहित और मंदिर कर्मचारी ही गर्भगृह में जा पाएंगे। दर्शनार्थियों को नंदीमंडप के पीछे गणेश मंडप से दर्शन होंगे। वर्ष के अंतिम दिनों में महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रान के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में मंदिर में कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश की व्यवस्था है। महाकाल मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है।भस्मारती और शयन आरती में दर्शन पर लगी है रोककोरोना के कारण लगाए गए नाइट कर्फ्यू के कारण ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भस्मारती और शयन आरती दर्शन पर एक बार फिर रोक लगा दी गई है। भक्तों को भस्मारती के दर्शन नहीं दिए जा रहे हैं जो अगले आदेश तक सुबह 4 बजे होने हैं। मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया है। अब दर्शनार्थियों को सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने राज्य में नाइट कर्फ्यू के चलते भस्मारती और शयन आरती दर्शन पर रोक लगा दी है, मंदिर समिति ने दर्शन का समय सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक निर्धारित किया था, उसमें भी बदलाव किया गया है, सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन हो रहे हैं।

Related posts

राष्ट्रपति श्री कोविंद आज उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे

NewsFollowUp Team

महाकाल में सावन के तीसरे सोमवार को भांग, चंदन और फूलों से बाबा का किया गया श्रृंगार, शाम 4 बजे नगर शाही सवारी निकलेगी

NewsFollowUp Team

काशी विश्वनाथ तीर्थ यात्रा के लिए करें सभी आवश्यक तैयारियाँ- मंत्री सुश्री ठाकुर

NewsFollowUp Team