News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

मध्य प्रदेश में कोरोना इंदौर में 24 घंटे में 27 नए केस मिले, भोपाल में एक की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रदेश में 24 घंटे में 42 नए केस सामने आए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 27 इंदौर के हैं। 4 दिन बाद इतने ज्यादा केसों का मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल में 8 केस मिले हैं और यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं, इनमें 7 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 285 है और 22 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की स्थिति पर सरकार की नजर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर में कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में मिलेप्रदेश में 27 दिनों में 583 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 247 और भोपाल में 205 केस मिले हैं। भोपाल में अभी 75 एक्टिव केस हैं। इनमें 54 होम आईसोलेशन में और 21 अस्पताल में भर्ती हैं। इंदौर में अभी सबसे ज्यादा 143 एक्टिव केस हैं। इसके बाद उज्जैन में 20 मामले हैं।अब तक प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 761 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 943 लोग ठीक हो चुके है। 10 हजार 533 की जान जा चुकी है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो सोमवार को करीब 64 हजार सैंपल जांच करने लिए गए। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से अधिक है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.08% है।छोटे जिलों में भी मिलने लगे कोरोना के केसइंदौर-भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब केस छोटे जिलों में भी मिलने लगे हैं। अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी मरीज सामने आए हैं। इस समय 22 जिलों में एक्टिव केस हैं।

Related posts

जनकगंज इलाके में बदमाश ने घर में घुसकर पति-पत्नी काे मारी गाेली

NewsFollowUp Team

 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तय होगा सीएम का चेहरा

NewsFollowUp Team

मप्र में 15 अक्टूबर से शुरू होगी बाघों की गिनती

NewsFollowUp Team