News Follow Up
मध्यप्रदेश

कोरोना पर CM ने बुलाई आपात बैठक, नई गाइडलाइन हो सकती है जारी; प्रदेश में 594 केस, सिर्फ इंदौर में 319

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर आपात बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नई गाइडलाइन पर फैसला लिया जा सकता है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहेंगे।मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 594 कोरोना केस मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% पर आ गई। इंदौर में 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में एडमिट दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी। ​​​​​​ACS पशुपालन जेएन कंसोटिया, पत्नी और बेटी समेत संक्रमित मिले हैं। वह मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल थे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फिर संक्रमित हो गए हैं। वह सागर में हैं। इससे पहले वह अप्रैल में भी संक्रमित हुए थे। दरअसल, बाकी पॉजिटिव मिले मरीज दूसरे शहरों से हैं।

Related posts

 सोना-चांदी में मंदी से सराफा बाजार में रौनक बढ़ी

NewsFollowUp Team

झाबुआ सहकारी बैंक का जनरल मैनेजर फसल बीमा राशि मंजूर करने के लिए ब्रांच मैनेजर से ले रहा था डेढ़ लाख रुपए,

NewsFollowUp Team

सरकारी धन की बंदरबांट करने वाले पूर्व सरपंच जाएंगे जेल

NewsFollowUp Team