News Follow Up
मध्यप्रदेश

बैतूल में द बर्निंग ट्रक ड्राइवर ने हवा के विपरीत दिशा में ट्रक चलाकर काबू पाया

बैतूल में मुलताई-अमरावती सड़क पर शनिवार सुबह एक ट्रक आग का गोला बनकर दौड़ता रहा। ड्राइवर ट्रक को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगा। हवा के विपरीत दिशा में ट्रक ले गया। ट्रक को आग से घिरा जिसने भी देखा वह हैरान हो गया। आग की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, फिर आग को बुझाया गया।मौके पर पहुंचे फायरकर्मी मनोज सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली वे मौके पर पहुंच गए। और आग को बुझाया। ट्रक का ड्राइवर सीताराम यादव का कहना है कि वह बैतूल से मक्का भरकर अमरावती जा रहा था। पट्टन रोड पर इसमें अचानक आग लग गई। जिस वजह से इसका पिछला हिस्सा तेजी से जलने लगा।सुरक्षित स्थान पर ले गयामौके पर मौजूद स्थानीय नागरिक अमित शाह ने बताया कि आग देखकर हमने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल कर इसकी सूचना दी। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को हवा के विपरीत दिशा में चलाना शुरू कर दिया, जिससे ट्रक की आग से किसी को नुकसान न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

खजुराहो से नई दिल्ली को जोड़ने वाली वायुयान सेवा पुन: प्रारंभ की जाये

NewsFollowUp Team

मप्र का हेल्थ सिस्टम चरमराया, मुख्यमंत्री ने केंद्र का दरवाजा खटखटाया

NewsFollowUp Team

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, ट्रैक्स जीप और आटो में टक्‍कर, पांच लोगों की मौके पर ही मौत एक घायल

NewsFollowUp Team