News Follow Up
ज्योतिषदेश

मकर संक्रांति आज…भूलकर भी ना करें ये काम…मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व

नई दिल्ली, Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है. आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं. इसलिए आज के दिन पिता-पुत्र का मिलन होता है. ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन कुछ कार्यों को वर्जित किया गया है, जिसकी वजह से सूर्य देव रुष्ट हो सकते हैं. आइये बताते हैं इनके बारे में…

मकर संक्रांति मुहूर्त (Makar Sankranti 2022 Shubh Muhurat)ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार मकर संक्रांति का पुण्यकाल मुहूर्त सूर्य के संक्रांति समय से 16 घटी पहले और 16 घटी बाद का पुण्यकाल होता है. इस बार पुण्यकाल 14 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू हो गया है, जो शाम को 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इसमें स्नान, दान, जाप कर सकते हैं. वहीं स्थिर लग्न यानि समझें तो महापुण्य काल मुहूर्त 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक.

भूलकर भी ना करें ये काम (Makar Sankranti 2022 do not do )1- मकर संक्रांति के दिन भूल से भी रात का बचा हुआ या बासी खाना नहीं खाएं. इससे आपके अंदर अधिक गुस्सा और नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है.2- इस दिन लहसुन, प्याज और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए.3- इस दिन अधिक मसालेदार भोजन को भी खाने से बचना चाहिए.4- इस दिन भूल से भी नशा नहीं करें. शराब, सिगरेट, गुटका आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए.5- मकर संक्रांति के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें और गुस्सा ना करें.6- गरीब निर्धन या घर आए किसी भिखारी को गलती से भी खाली हाथ न लौटाएं.मकर संक्रांति पर क्या करें1 – मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पूजा-पाठ करें.2- इस दिन तिल-गुड़ और खिचड़ी दान करने से विशेष लाभ होता है.3- मकर संक्रांति के दिन काले तिल दान का विशेष महत्व है.4- मकर संक्रांति के दिन खाने में भी सात्विकता का पालन करें.

Related posts

साय सरकार में पहली बार के निर्वाचित विधायक बने मंत्री, ओपी को वित्त, विजय को गृह देकर सबको चौंकाया

NewsFollowUp Team

सबसे उम्रदराज इतिहास रचने वाली छात्रा कार्तियानी अम्मा का निर्धन हो गया है राष्ट्रपति ने सम्मनित किया था;

NewsFollowUp Team

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने को ऐक्शन

NewsFollowUp Team