नई दिल्ली, कोविड-19 की वजह से BCCI पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं कर पाया था. इस साल भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटका नजर आ रहा था. गुरुवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने जानकारी दी कि बोर्ड इस साल रणजी ट्रॉफी के सीजन का आयोजन करने का पूरा मन बना चुका है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट के जरिए रणजी ट्रॉफी की अहमियत को देखते हुए इसके आयोजन की मांग की है.