News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

CM शिवराज सीहोर में कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से फिसले

सीहोर जिले के बुधनी दौरे के दौरान सीएम शिवराज सिंह घायल हाे गए। लोहे के सरिए में फंसने से उनके पैर से खून निकलने लगा। यह देख लोग घबरा गए। घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और मरहम पट्टी की। सीएम की सुरक्षा में इस प्रकार की गंभीर चूक होने के बाद अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।यह है पूरा घटनाक्रमरविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे सीएम शिवराज शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर नारायणपुर गांव पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। घर पर पहली मंजिल पर सीएम सीढ़ी चढ़कर ऊपर पहुंचे ही थे कि किनारे उनका पैर मकान के छज्जे में लगे सरिए में फंस गया।पैर फंसते ही सीएम अनबैलेंस होकर फिसल गए। जब तक वे संभले उनके पैर में सरिया घुस चुका था। सीएम के पैर से खून निकलता देख, तत्काल साथ चल रहे एंबुलेंस के डॉक्टर को बुलाया गया। मौके पर ही इलाज और इंजेक्शन लगाया गया। जख्मी होने के बाद भी सीएम ने परिवार से मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हुए। बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ.महरबान सिंह का कहना है कि सीएम के पैर में चोट लगी थी। उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। मरहम पट्टी के साथ ही टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह शुगर पेशेंट भी हैं।

Related posts

खंडवा जिले में मतदान का उत्साह, ग्रामीण मतदान केंद्रों पर सुबह से लगने लगी कतारें

NewsFollowUp Team

विधानसभा चुनाव-2023 में मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च में इस बार कांग्रेस आगे सतीश सिकरवार अव्वल, इमरती देवी सहित 21 को नोटिस

NewsFollowUp Team

पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 3 जनवरी; सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा सुनने के लिए कहा था

NewsFollowUp Team