News Follow Up
मध्यप्रदेशमौसम

मप्र में बर्फीली हवाओं से मिली राहत, बढा तापमान

भोपाल । मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं से राहत मिली है। इससे दिन के तापमान में उछाल आया है। मौसम का मिजाज तीन दिन बाद फिर बदलने वाला है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोगों को ठिठुरन से राहत मिली है। बर्फीली हवाओं का सिलसिला थम गया है और आसमान साफ होने की वजह से दिन में तेज धूप निकल रही है। इससे जहां दिन के तापमान में उछाल आया है, वहीं हवाओं का रुख बदलने से रात में भी पारा उछलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके असर से मध्‍य प्रदेश में भी हवा का रुख बदल गया है। पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान के पास बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से शनिवार को प्रदेश में भी हवा का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी हो गया है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार से पूरे प्रदेश में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। तापमान बढ़ने का सिलसिला दो फरवरी तक बना रह सकता है। दो फरवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने पर मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। इसके असर से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहा। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के मुकाबले 3.9 सेल्‍सियस अधिक रहा। वहीं न्‍यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्‍सियस रिकार्ड किया गया, जो पिछले दिन के न्‍यूनतम तापमान की तुलना में 1.6 सेल्‍सियस अधिक रहा। हालांकि यह सामान्‍य से 4.3 डिग्री सेल्‍सियस कम रहा। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे कम न्‍यूनतम तापमान पचमढ़ी में 03 डिग्री सेल्‍सियस रिकार्ड किया गया। यहां एक दिन पहले पारा 0.4 डिग्री सेल्‍सियस तक लुढ़क गया था।

Related posts

इंदौर के एक परीक्षा केंद्र में हो रहा था रेनोवेशन, टल गई पूरे प्रदेश की बीएएमएस परीक्षा

NewsFollowUp Team

व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने चार्जशीट पेश की

NewsFollowUp Team

भिंड में ग्वालियर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, कार लूट कर भाग रहे बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा,

NewsFollowUp Team