News Follow Up
देशशिक्षा

Education Budget 2022 आम बजट 2022 में शिक्षा-नौकरी के लिए हुईं ये 10 बड़ी घोषणाएं

नई दिल्‍ली, Education Budget 2022, FM Nirmala Sitaraman: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 01 फरवरी को आम बजट पेश किया. इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में बजट में कई घोषणाएं की गईं. वित्‍तमंत्री ने बजट भाषण में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. युवाओं के लिए नई नौकरियों के सृजन की भी घोषणाएं की गईं. आइये जानते हैं शिक्षा बजट की बड़ी

डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्‍थापना की जाएगी जिसमें पर्सनाइज्‍़ड लैंग्‍वेज (लोकल भाषा) में ICT(इंफॉर्मेशन कम्‍यूनिकेशन टेक्‍नोलॉजी) फॉर्मेट पर कोर्सेज़ होंगे.यूनिवर्सिटी एक नेटवर्क हब पर स्‍पोक मॉडल के साथ तैयार होगी. जिसमें बेस्‍ट पब्लिक यूनिवर्सिटीज़ के साथ कोलैबोरेशन होगा.नेचुरल, ज़ीरो-बजट ऑर्गेनिक फार्मिंग और मॉर्डन डे एग्रिकल्‍चर के लिए यूनिवर्सिटी कोर्सेज़ के सिलेबस में बदलाव किए जाएंगे.कोरोना के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री ई-विद्या स्‍कीम के तहत फ्री चैनल 12 से बढ़ाकर 200 किए जाएंंगे.सभी राज्‍यों में, रीजनल भाषाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए 200 फ्री टीवी चैनल्स के माध्‍यम से पढ़ाई होगी.वर्तमान की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए शिक्षकों को डिजिटल टूल्‍स से लैस किया जाएगा.स्किल डेवलेपमेंट के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा जिसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल, रीस्किल और अपस्क्लि प्रदान करना होगा.राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक ओपन प्‍लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा.अगले पांच वर्षों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता के साथ, ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बल दिया जाएगा.एग्रिकल्‍चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस में ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किया जाएगा. AICTE अर्बन प्‍लैनिंग कोर्सेज़ का विकास करेगा.महामारी के चलते बंद हुए स्‍कूल-कॉलेज से लर्निंग आउटकम को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार ने डिजिटल एजुकेशन पर ज्‍यादा जोर दिया है और लर्निंग को ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करने के भी प्रयास किए हैं. हायर एजुकेशन के कोर्सेज़ को ज्‍यादा जॉब ओरिएंटेड बनाने का भी प्रयास किया गया है.

Related posts

3 दिन से बिना बिजली और दूध के रहने को मजबूर चेन्नई, आज भी स्कूल-कॉलेज बंद

NewsFollowUp Team

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- डबल इंजन की सरकार में केवल विकास होगा, मोदी की गारंटी पूरा करना पहली प्राथमिकता

NewsFollowUp Team

ओडिशा में सामने आए कोरोना के 849 नए मामले, संक्रमितों में 119 बच्चे भी शामिल

NewsFollowUp Team