News Follow Up
देश

कम हो गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम…अब इतने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

नई दिल्ली, आम लोगों को बजट से पहले ही बड़ी राहत मिल गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुने छ देर पहले रसोई गैस के दाम में कमी करने का ऐलान किया. इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए. एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई है.

कंपनियों के अनुसार, दाम में यह कटौती आज यानी 01 फरवरी 2022 से लागू हो गई है. अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1907 रुपये हो गए हैं. इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं.दाम में संशोधन के बद 01 फरवरी से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये होंगे. कोलकाता में यह 926 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में इसकी कीमत दिल्ली के बराबर रहेगी. चेन्नई में यह सिलेंडर 915.50 रुपये में उपलब्ध होगा. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में पिछले साल अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है.दूसरी ओर एटीएफ के दाम 8.5 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं. विदेशी बाजारों में कच्चा तेल की कीमतें लगातार चढ़ने के कारण एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. एटीएफ की नई कीमत अब 6,743.25 रुपये बढ़कर 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यह एटीएफ की अभी तक की सबसे अधिक कीमत है.

Related posts

राष्‍ट्रपति कोविंद आज प्रेसिडेंशियल ट्रेन से करेंगे सफर, 18 साल बाद इंडियन प्रेसिडेंट कर रहे इसमें यात्रा, जानें इस स्‍पेशल ट्रेन की खासियत

NewsFollowUp Team

हार के बाद बड़े फेरबदल के लिए कांग्रेस तैयार! सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री मोदी के लिए क्या हैं 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के मायने? छवि पर पड़ा असर या दिखाई ताकत?

NewsFollowUp Team