News Follow Up
देश

कम हो गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम…अब इतने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

नई दिल्ली, आम लोगों को बजट से पहले ही बड़ी राहत मिल गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुने छ देर पहले रसोई गैस के दाम में कमी करने का ऐलान किया. इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए. एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई है.

कंपनियों के अनुसार, दाम में यह कटौती आज यानी 01 फरवरी 2022 से लागू हो गई है. अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1907 रुपये हो गए हैं. इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं.दाम में संशोधन के बद 01 फरवरी से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये होंगे. कोलकाता में यह 926 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में इसकी कीमत दिल्ली के बराबर रहेगी. चेन्नई में यह सिलेंडर 915.50 रुपये में उपलब्ध होगा. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में पिछले साल अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है.दूसरी ओर एटीएफ के दाम 8.5 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं. विदेशी बाजारों में कच्चा तेल की कीमतें लगातार चढ़ने के कारण एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. एटीएफ की नई कीमत अब 6,743.25 रुपये बढ़कर 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यह एटीएफ की अभी तक की सबसे अधिक कीमत है.

Related posts

बाइडन का ट्वीट-भारत हमारे साथ था और अब हम उसके साथ रहेंगे

NewsFollowUp Team

महाराष्ट्र में मौत की बारिश अब तक जा चुकी है 112 की जान

NewsFollowUp Team

फ्रांस ने भारत में बनी कोविशील्ड लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति दी, अदार पूनावाला ने दी ये प्रतिक्रिया

NewsFollowUp Team